OUT CAMPAIGN – Declaration Translated Into HINDI

OUT CAMPAIGN – Declaration Translated Into HINDI

Translation by Arvind Iyer

नास्तिक समुदाय ने हमेशा एक ऐतिहासिक भूमिका निभाई है, वास्तविक विचार-धारियों की और प्रबोधन के मशाल-धारियों की | अब आप यह आदर्श दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं , OUT आंदोलन के ज़रिये |

Come OUT

नास्तिकों की असली गिनती ज्यादातर लोगों के हिसाब से कई बढ़कर है | अब खुलकर पेश होने का वक्त आ गया है ! इससे आप खुद एक नई आज़ादी महसूस करेंगे और आपकी मिसाल से दुसरे भी खुलकर पेश होने की हिम्मत पाएंगे | (किसी से भी जबरदस्ती से नास्तिकता का ऐलान न करवाएं, बल्कि उन्हें उन्ही की मर्जी से हममें शामिल होने का इंतज़ार करें | )

Reach OUT

यह आंदोलन इससे जुड़े हर व्यक्ति को यह आश्वासन देता है की वे अकेले नहीं हैं | और यह नास्तिकता के विषय पर संवाद आरम्भ करने के भी मौके देता है, जिससे हम नास्तिक व्यक्तियों के खिलाफ उठाये जानेवाले गलत इलज़ाम और गलत्फैमियों का मुकाबला कर सकेंगे | आइये घोषणा कर दें सारी दुनिया को, कि हमें नज़र-अंदाज़ नहीं किया जा सकता और हमारे निंदक हमें हमेशा बहिष्कृत नहीं रख सकते !

Speak OUT

जैसे इस आंदोलन में शामिल होनेवालों की संख्या बढ़ती जाएगी, वैसे मजहबी धमकियों से डरनेवालों की संख्या घटती जाएगी | आइये समझाएं हम दुनियावालों को, कि नास्तिकों के रंग-रूप और शक्सियत में विविधता है, और हर किस्म के लोग हममें शामिल हैं | हममें कामगार हैं और कर्मचारी हैं | हममें माँ-बाप हैं, बेटे-बेटियां हैं, दादा-दादियाँ हैं | हम इंसान हैं (यानि, हम बंदरों के परिवार का हिस्सा हैं ), हम सच्चे दोस्त हैं और सच्चे नागरिक हैं | हम भले लोग हैं और हमें किसी भी चमत्कार पर भरोसा करने की ज़रुरत नहीं है |

Keep OUT

अब वक्त आ चुका है राजनीति और शिक्षा के इलाकों में मज़हबी घुसपैट के खिलाफ आवाज़ उठाने का ! सिर्फ नास्तिक ही नहीं, बल्कि लाखों और लोग भी उन लोगों से तंग आ चुके हैं जो धमकियों की ताकत से हमारे बच्चों पर और हमारे ही सरकार पर अपना मज़हबी कायदा अमल करने की कोशिश में लगे हैं | नैतिक और सार्वजनिक मामलों मैं ‘चमत्कार’ शब्द का उपयोग हमें मान्य नहीं है |

Stand OUT

आंदोलन में और कई दिलचस्प कार्यक्रमों की तैयारी जारी है और इनके बारे में आप खबर लेते रहें |

OUT आंदोलन के ‘लोहित अकार’ चिन्ह के टी-शर्ट, पिन, बटन और स्टिकर अब उपलब्ध हैं |

The OUT Campaign

OUT CAMPAIGN website

OUT CAMPAIGN – INDIA page